*ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए फुटबॉल का ट्रेनिंग कैम्प शुरू*
भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा ने बैडमिंटन और कबड्डी टीम को ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भेजने के बाद अब हॉकी, फुटबॉल और वॉलीबाल टीम को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल (पु.) प्रतियोगिता का आयोजन यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता में 19 नवम्बर से 26 नवम्बर तक हो रहा है।
कुलपति प्रो.(डॉ.) विमलेन्दु शेखर झा के निर्देश के अनुसार टीम को ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भेजने से पहले कड़ी ट्रेनिंग दी जा रही है। एक साथ तीन टीमों का आवसीय प्रशिक्षण कैम्प आयोजित किया जा रहा है। हॉकी का प्रशिक्षण कैम्प सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय, सहरसा में चल रहा है। वॉलीबॉल का प्रशिक्षण कैम्प बीएसएस कॉलेज, सुपौल में कराया जा रहा है।
साथ ही टीपी कॉलेज, मधेपुरा में फुटबॉल का कैम्प शुरू हो चुका है। जहाँ कोच रामकृष्ण यादव, सहायक कोच बमबम कुमार, भानु कुमार और मैनेजर प्रिय रंजन खिलाड़ियों से कड़ी मेहनत करवा रहे हैं।
क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ. मो. अबुल फज़ल और संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि हॉकी और वॉलीबॉल टीम 17 नवम्बर को और फुटबॉल टीम 20 नवम्बर को ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यूनिवर्सिटी मुख्यालय मधेपुरा से रवाना होगी।
टीपी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) कैलाश प्रसाद यादव इस बात के लिए लगातार प्रयासरत हैं कि कैम्प में खिलाडियों को स्तरीय प्रशिक्षण मिले और उनके सुविधाओं में कोई कमी न हो।