अष्टलक्ष्मी दर्शन युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम हेतु दो छात्राओं का चयन
बीएनएमयू, मधेपुरा की दो छात्राओं का चयन अष्टलक्ष्मी दर्शन युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए हुआ है। इनमें आर. जे. एम. कॉलेज, सहरसा की नीशा कुमारी और ए. एल. वाई. कॉलेज, सुपौल की प्रियांशु कुमारी हैं।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि अष्टलक्ष्मी दर्शन युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की विशिष्ट पहल है। यह कार्यक्रम पूरे भारत और आठ पूर्वोत्तर राज्यों के युवाओं के बीच भावनात्मक और सांस्कृतिक बंधन को मज़बूत करने के लिए बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान, आपसी समझ और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करना है। यह युवाओं को एक-दूसरे की भाषाओं, परंपराओं, जीवनशैली और सामाजिक ताने-बाने को समझने का एक अद्वितीय अवसर देता है।













