Search
Close this search box.

अभाविप द्वारा युवा मतदाता सम्मेलन आयोजित* युवाओं को दी गई मताधिकार की जानकारी। शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की अपील।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*अभाविप द्वारा युवा मतदाता सम्मेलन आयोजित*
युवाओं को दी गई मताधिकार की जानकारी। शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की अपील।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मधेपुरा द्वारा गुरुवार को एक स्थानीय होटल में युवा मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्षा मैथिली मृणालिनी ने कहा कि युवा ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति हैं और जब यह शक्ति मतदान केंद्रों तक पहुँचेगी, तभी एक मजबूत और जिम्मेदार लोकतंत्र का निर्माण संभव होगा।लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है, जब अधिक-से-अधिक मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लें। इसलिए शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए युवाओं को अपनी प्रभावशाली भूमिका निभानी होगी। युवाओं को खुद भी मतदान करना है और दूसरों को भी मतदान केंद्र तक ले जाना है।

विभाग प्रमुख ललन प्रसाद अद्री‌ ने कहा कि मतदान लोकतंत्र एक महत्वपूर्ण अवसर है। युवाओं को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। हम सबों को मतदान के जरिए समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में महती भागीदारी निभानी चाहिए।

नगर अध्यक्ष सुधांशु शेखर ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। इसमें युवाओं की अधिकतम भागीदारी अपेक्षित है। युवाओं को जाति-धर्म से ऊपर उठकर राज्य एवं राष्ट्र के हितों को सामने रखकर मतदान करना है।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुई। अतिथियों को अंगवस्त्रम् एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। पूर्व कार्यकर्ता राजू सनातन ने परिषद् गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के दौरान युवा मतदाताओं को वोट के महत्व और उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी गई। अंत में उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे मतदान के दिन स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान का भी शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर विभाग संयोजक सौरभ कुमार, प्रांत सह शोध संयोजक रंजन यादव, विश्वविद्यालय कार्य सह संयोजक आमोद आनंद, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, नगर सह मंत्री अंशु कुमार, रवि रंजन, अजय कुमार, प्रदेश कार्यकारणी संजीव कुमार, जिला सह संयोजक मेघा कुमारी, नेशनल एकेडमी, मधेपुरा के निदेशक जयराज, बीसीए विभागाध्यक्ष केके भारती आदि उपस्थित थे।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE