Search
Close this search box.

अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
—-
भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल बीएसएस कॉलेज, सुपौल बनाम एएलवाय कॉलेज, त्रिवेणीगंज से बीच खेला गया। कोशी कॉलोनी, वीरपुर के मैदान में आयोजित इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीएसएस कॉलेज ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एएलवाय कॉलेज ने 16.5 ओवर में महज 3 विकेट खोकर 125 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

बीएसएस कॉलेज के टीम की तरफ से शिव कुमार ने आक्रामक पारी खेलते हुए 40 गेंदों पर 53 रनों की बेजोड़ पारी खेली। शिव के अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज रन जोड़ नहीं पाए। अतिरिक्त 27 रन के बदौलत टीम एक सम्मानजनक स्कोर पर पहुंची। एएलवाय कॉलेज के अकरम ने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 3 शिकार बनाए और 28 रन दिए।

जवाब में 123 रनों का पीछा करने उतरी एएलवाय कॉलेज की टीम से अंकेश और अकरम ने क्रमशः 24 और 20 रन बनाए। अंतिम समय में विनीत आनंद ने 37 गेंद पर 40 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। बी एस एस कॉलेज की गेंदबाजी एकदम लचर रही। कोई भी गेंदबाज विपक्षी टीम के बल्लेबाज को बांध नहीं सके। शिव कुमार ने तीन ओवर में 26 रन देकर एक बल्लेबाज पवेलियन भेजा।

टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बीएसएस कॉलेज के अभिनव आनंद को मिला, वहीं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के उसी कॉलेज के साहिल सौरभ चुने गए। दीपक को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का खिताब मिला। सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर और इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एएलवाय कॉलेज के विनीत आनंद ने जीता। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज अभिनव आनंद बने।

उप विजेता टीम को ट्रॉफी विश्वविद्यालय के खेल निदेशक प्रोफेसर मो. अबुल फ़ज़ल और उप खेल निदेशक डॉ. जैनेन्द्र के हाथों मिला। विजेता टीम को ट्रॉफी बी. एन. मंडल के कुलसचिव प्रो.अशोक कुमार ठाकुर ने सौंपा।

उससे पहले बी एन मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.अशोक कुमार ठाकुर ने खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करने का आश्वासन देते हुए विश्वविद्यालय में खेल की गतिविधियों को बनाए रखने का सुझाव दिया।
प्रतियोगिता के समापन संबोधन में ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर राजीव सिन्हा ने कुलसचिव का स्वागत किया और इस टूर्नामेंट की सफलता के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद दिया।

खेल उपनिदेशक डॉ. जैनेन्द्र ने कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को हर संभव सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। खिलाड़ियों का टीए 200 सौ से बढ़ाकर 400 रुपए कर दिया गया है। उन्होंने विश्वविद्यालय में तेजी से बदल रहे खेल संस्कृति का हवाला भी दिया।

खेल निदेशक प्रो. मो. अबुल फ़ज़ल ने खेल की महत्ता पर जोर देते हुए खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने की सलाह दी और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को खेल से जुड़े रहने की बात कही।

READ MORE