प्रियजनों,
जैसा कि आप सबको विदित है कि मेरी श्रद्धेय मॉ , स्मृतिशेष शारदा सिन्हा जी (पद्मभूषण) का देहावसान दिनांक 5 नवंबर, 2024 को हो गया था। दिनांक 16 नवंबर, 2024 (शनिवार) को अपराह्न 3 बजे से उनकी स्मृति में “रबींद्र भवन, वीरचंद पटेल पथ, पटना” में श्रद्धांजलि सह प्रार्थना सभा” आयोजित है। आप सभी स्नेहिजनों से निवेदन है की सपरिवार, बंधु बांधव पधार कर हमें अनुगृहीत करें ।
अंशुमन सिन्हा
#shardasinha