13 अगस्त, 2024 को बीएनएमयू, मधेपुरा के विश्वविद्यालय वाणिज्य विभाग में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष सुनील कुमार, डॉ. पी एन सिंह, डॉ. योगेश पांडे, डॉ. मोनिका मोरिया, शोधार्थी सौरभ यादव, आर्यमन स्मित, प्रश्न मुकीम, प्रभु कुमार, छात्र आस्था बाहेती,निक्की, आराध्या, आंसू गुप्ता, सना परवीन, गोविंद , विक्की, सुमित, रघू ,अजय, आशीष, राजा, आदि उपस्थित रहे।