बिहार विधानसभा की 25 समितियों का गठन कर लिया गया है। अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने इसे 30 जून, 2024 को जारी किया। नियम, विशेषाधिकार एवं सामान्य प्रयोजन समिति का सभापतित्व विधानसभा अध्यक्ष ने अपने पास रखा है।
लोकलेखा समिति का अध्यक्ष भाई वीरेंद्र को बनाया गया है। पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद प्राक्कलन समिति, हरिनारायण सिंह सरकारी उपक्रम समिति, रामवृक्ष सदा पुस्तकालय समिति, अशोक कुमार चौधरी आवास समिति, अजित शर्मा प्रत्युक्त विधान समिति, दामोदर रावत राजकीय आश्वासन समिति एवं अमरेंद्र कुमार पांडेय प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के सभापति बनाए गए हैं।
अन्य समितियों के सभापति हैं-जिला परिषद एवं पंचायत राज-निरंजन कुमार मेहता, अजा एवं अजजा कल्याण-डा. रामप्रीत पासवान, निवेदन- अवधेश सिंह, महिला एवं बाल विकास-गायत्री देवी, आचार-रामनारायण मंडल, गैर-सरकारी विधेयक एवं संकल्प-तेज प्रताप यादव, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण-डा. सुनील कुमार, आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता-मो. नेहालउद्दीन, अल्पसंख्यक कल्याण- शकील अहमद खां, कृषि उद्योग विकास-सूर्यकांत पासवान, पर्यटन उद्योग-भारत भूषण मंडल एवं बिहार विरासत विकास-केदारनाथ सिं
ह।