Search
Close this search box.

बिहार राज्य के भागलपुर जिलान्तर्गत विक्रमशीला विश्वविद्यालय ऐतिहासिक स्थल के समीप केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना हेतु भूमि अधिग्रहण के निमित कुल रू0 87,99,81,355/- (सतासी करोड़ निन्यानबे लाख इक्यासी हजार तीन सौ पचपन रूपये) मात्र की स्वीकृति एवं विमुक्ति प्रदान की गई है।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार राज्य के भागलपुर जिलान्तर्गत विक्रमशीला विश्वविद्यालय ऐतिहासिक स्थल के समीप केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना हेतु भूमि अधिग्रहण के निमित कुल रू0 87,99,81,355/- (सतासी करोड़ निन्यानबे लाख इक्यासी हजार तीन सौ पचपन रूपये) मात्र की स्वीकृति एवं विमुक्ति प्रदान की गई है।

 

बिहार राज्य के भागलपुर जिलान्तर्गत विक्रमशीला विश्वविद्यालय ऐतिहासिक स्थल के पास भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना होने से राज्य में उच्चतर शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात में वृद्धि एवं उच्चत्तर शिक्षा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास होगा। यह विश्वविद्यालय मलकपुर मौजा अन्तर्गत कुल 88 एकड़ 99 डिसमिल भूमि चिन्हित की गई है, जिसमें सरकारी भूमि का कुल रकबा लगभग 4 एकड़ 53 डिसमिल तथा अंतीचक मौजा अन्तर्गत कुल 116 एकड़ 5 डिसमिल भूमि चिह्नत की गई है, जिसमें सरकारी भूमि का कुल रकबा लगभग 23 एकड़ 8 डिसमिल है। उप सचिव, भारत सरकार, नई दिल्ली के पत्रांक 44- 2/2015/Desk(U)/CU-II दिनांक 03.06.2024 द्वारा बिहार राज्य के भागलपुर में विक्रमशीला विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक स्थल के पास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना के लिए चयनित स्थल (मलकपरु एवं अंतीचक मौजा में लगभग 205 एकड़ 49 डिसमिल) भूमि पर सहमति प्रदान गई है।

 

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।