बिहार राज्य के भागलपुर जिलान्तर्गत विक्रमशीला विश्वविद्यालय ऐतिहासिक स्थल के समीप केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना हेतु भूमि अधिग्रहण के निमित कुल रू0 87,99,81,355/- (सतासी करोड़ निन्यानबे लाख इक्यासी हजार तीन सौ पचपन रूपये) मात्र की स्वीकृति एवं विमुक्ति प्रदान की गई है।
बिहार राज्य के भागलपुर जिलान्तर्गत विक्रमशीला विश्वविद्यालय ऐतिहासिक स्थल के पास भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना होने से राज्य में उच्चतर शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात में वृद्धि एवं उच्चत्तर शिक्षा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास होगा। यह विश्वविद्यालय मलकपुर मौजा अन्तर्गत कुल 88 एकड़ 99 डिसमिल भूमि चिन्हित की गई है, जिसमें सरकारी भूमि का कुल रकबा लगभग 4 एकड़ 53 डिसमिल तथा अंतीचक मौजा अन्तर्गत कुल 116 एकड़ 5 डिसमिल भूमि चिह्नत की गई है, जिसमें सरकारी भूमि का कुल रकबा लगभग 23 एकड़ 8 डिसमिल है। उप सचिव, भारत सरकार, नई दिल्ली के पत्रांक 44- 2/2015/Desk(U)/CU-II दिनांक 03.06.2024 द्वारा बिहार राज्य के भागलपुर में विक्रमशीला विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक स्थल के पास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना के लिए चयनित स्थल (मलकपरु एवं अंतीचक मौजा में लगभग 205 एकड़ 49 डिसमिल) भूमि पर सहमति प्रदान गई है।