बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन के राजेन्द्र मंडप में ’एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के तहत आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल एवं पुडुचेरी के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के विभिन्न राज्यों के खान-पान, रहन-सहन, भाषा, बोली, वेशभूषा आदि में विविधता है, परन्तु वे इन्द्रधनुषी भारतीय संस्कृति के ही अलग-अलग रंग हैं। वास्तव में हमारी संस्कृति एक है और हम एक हैं। हमारी एकता में ही भारत की श्रेष्ठता है।
#RBBihar