Search
Close this search box.

बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार, रोहतास के तृतीय दीक्षांत समारोह में भाग लिया। 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार, रोहतास के तृतीय दीक्षांत समारोह में भाग लिया।

इस अवसर पर उपाधि प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को नौकरी की मानसिकता से बाहर निकलकर स्वरोजगार प्रारंभ करके देश के अर्थव्यवस्था में योगदान करना चाहिए। केन्द्र एवं राज्य सरकार स्टार्ट अप शुरू करने में मदद कर रही है।

राज्यपाल ने उन्हें जीवन में अनुशासन लाने की सलाह देते हुए कहा कि उनके व्यवहार के आधार पर ही समाज में उनकी पहचान बनेगी। उन्होंने उन्हें एक अच्छा इंसान बनने को कहा, क्योंकि एक अच्छा व्यक्ति हमेशा अच्छा और समाजपयोगी कार्य करता है, चाहे वह किसी भी पेशे से संबंध रखता हो।

#RBBihar

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।