बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार, रोहतास के तृतीय दीक्षांत समारोह में भाग लिया।
इस अवसर पर उपाधि प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को नौकरी की मानसिकता से बाहर निकलकर स्वरोजगार प्रारंभ करके देश के अर्थव्यवस्था में योगदान करना चाहिए। केन्द्र एवं राज्य सरकार स्टार्ट अप शुरू करने में मदद कर रही है।
राज्यपाल ने उन्हें जीवन में अनुशासन लाने की सलाह देते हुए कहा कि उनके व्यवहार के आधार पर ही समाज में उनकी पहचान बनेगी। उन्होंने उन्हें एक अच्छा इंसान बनने को कहा, क्योंकि एक अच्छा व्यक्ति हमेशा अच्छा और समाजपयोगी कार्य करता है, चाहे वह किसी भी पेशे से संबंध रखता हो।
#RBBihar