Search
Close this search box.

दर्शन परिषद्, बिहार की नई कार्यकारिणी का गठन। प्रो. पूनम अध्यक्ष एवं डॉ. श्यामल महासचिव निर्वाचित। 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दर्शन परिषद्, बिहार की नई कार्यकारिणी का गठन। प्रो. पूनम अध्यक्ष एवं डॉ. श्यामल महासचिव निर्वाचत। 

—-

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर की अंगीभूत इकाई मारवाड़ी महाविद्यालय, भागलपुर में संपन्न हुए दर्शंन परिषद्, बिहार के त्रिदिवसीय 46वें वार्षिक अधिवेशन की आमसभा की बैठक में इसकी कार्यकारिणी का पुनर्निर्वाचन किया गया है। इसमें दर्शनशास्त्र विभाग, पटना विश्वविद्यालय, पटना की सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष प्रो. पूनम सिंह को अध्यक्ष, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर्गत टी. पी. एस. कॉलेज, पटना में स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में पटना विश्वविद्यालय, पटना के परीक्षा नियंत्रक डॉ. श्यामल किशोर को महासचिव तथा जे. डी. वीमेंस कॉलेज, पटना में स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्षा प्रो. वीणा कुमारी को कोषाध्यक्ष चुना गया है।

 

इन तीनों एकल पदों के अतिरिक्त दो डॉ. शैलेश कुमार सिंह (पटना) एवं डॉ. अभय कुमार सिंह (मुजफ्फरपुर) को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। प्रो. किस्मत कुमार सिंह (आरा), प्रो. पूर्णेंदु शेखर (भागलपुर) डाॅ. अवधेश कुमार सिंह (बेगूसराय) तथा डाॅ. सुधांशु शेखर (मधेपुरा) को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

अधिवेशन के दौरान परिषद् की शोध-पत्रिका दार्शनिक अनुगूँज के संबंध में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। दर्शनशास्त्र विभाग, पटना विश्वविद्यालय, पटना के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष प्रो. इंद्रदेव नारायण सिन्हा को पुनः प्रधान संपादक बनाया गया है। डाॅ. नागेन्द्र मिश्र (पटना) एवं डॉ. विजय कुमार (मुजफ्फरपुर) को संपादक का दायित्व दिया गया है।

Oplus_131072

READ MORE