दर्शन परिषद्, बिहार का 46 वां वार्षिक अधिवेशन (21 से 23 दिसंबर) मारवाड़ी कॉलेज, तिलका माँझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर में
सूचना/आमंत्रण
——-
दर्शनशास्त्र विषय के विद्वान, अध्यापक, शोधार्थी, छात्र एवं वे सभी जो इस विषय में रुचि रखते हैं को यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि दर्शन परिषद् , बिहार का 46 वां वार्षिक अधिवेशन (21 से 23 दिसंबर) मारवाड़ी कॉलेज, तिलका माँझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर में होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम में पंजीकरण की प्रक्रिया निम्नवत है-
Step- 1
उपरोक्त QR से निम्न वर्ग के अनुसार भुगतान करें और भुगतान का स्क्रीनशॉट रखें।
Faculty Members of College/University
(Till dated 30 November, 2024)
.Without accomodation: 2000₹
• With accomodation 2500₹
Research Scholars/Students
(Till dated 30 November, 2024)
•Without accomodation 1000₹
With accomodation 1500₹
Note : After due date Extra – Rs. 500/- for
faculty members and research scholars.
Step -2
निम्न लिंक को क्लिक कर Google form भर कर पंजीकरण करें-
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeZatgCmngtPERjfE8C9VdgJWAl7esRr5Ex7uKgFjjkNxU4SA/viewform?vc=0&c=0&w=1&flr=0
Step- 3
स्मारिका में प्रकाशनार्थ शोध- सारांश लगभग 250 शब्दों में हिन्दी या अंग्रेजी भाषा
(हिन्दी – Walkman Chanakya or Kruti Dev 010/ English & Times New Roman) में
05 दिसम्बर, 2024 तक ई मेल pragyaragyansh@gmail.com पर भेजकर उसकी हार्डकॉपी तथा सी.डी. आयोजन सचिव के पास भेज दें ।
निवेदक
– डॉ. श्यामल किशोर, महासचिव
डॉ. सुधांशु शेखर, मीडिया प्रभारी