कुलपति ने किया ध्वजारोहण
—
सभी अपने-अपने कर्तव्यों का करें पालन : कुलसचिव
बीएनएमयू, मधेपुरा में 78वां स्वतंत्रता दिवस पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम कुलपति कार्यालय परिसर अवस्थित दीक्षांत स्थल पर हुआ।
अपने संबोधन में कुलपति प्रो. बी. एस. झाने कहा कि भारत लंबे समय तक गुलाम रहा और हमें अपने पूर्वजों के त्याग, तपस्या एवं बलिदान के बाद 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिली। अब हम सबों की यह जिम्मेदारी है कि हम अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश को आगे बढ़ाने में योगदान दें।
उन्होंने कहा कि वे विश्वविद्यालय के समग्र विकास हेतु हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इसमें राजभवन एवं बिहार सरकार का भी अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। आशा है कि आने वाले दिनों में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की सभी समस्याएं दूर होंगी।
इसके पूर्व कुलपति ने सर्वप्रथम प्रशासनिक परिसर में कुलपति आवासीय कार्यालय और अंत में शैक्षणिक परिसर में भी ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्रधानाचार्य, शिक्षक कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।