Search
Close this search box.

असिस्टेंट प्रोफेसरों के सीनियर स्केल में प्रोन्नति पर प्रसन्नता*

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*असिस्टेंट प्रोफेसरों के सीनियर स्केल में प्रोन्नति पर प्रसन्नता*

—–

भूपेंद्र मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी), पटना की अनुशंसा के आलोक में (वर्ष 2016-2017 बैच में) लगभग 110 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति हुई है। इन शिक्षकों की प्रथम प्रोन्नति की कालावधि (चार वर्ष) 2020-2021 में ही पूरी हो हो चुकी थी और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उसी दौरान हम सबों से प्रोन्नति के लिए विधिवत आवेदन भी लिया गया था। लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 

इधर, नवनियुक्त कुलपति के आदेशानुसार फरवरी 2024 में दुबारा आवेदन जमा कराया गया और शनिवार को सिंडिकेट की स्वीकृति के साथ प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी हुई। इसके लिए बीपीएससी बैच के शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

 

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए कुलपति प्रोफेसर बी. एस. झा एवं कुलसचिव डॉ. विपीन कुमार राय सहित सिंडिकेट के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने प्रोन्नति कोषांग के निदेशक सहित सभी सदस्यों और खासकर प्रोन्नति समिति एवं सिंडिकेट दोनों के सदस्य डॉ. रामनरेश सिंह के प्रति भी विशेष आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने इस मामले में व्यक्तिगत रुचि ली।

 

उन्होंने मांग की है कि जिन शिक्षकों की प्रोन्नति हो गई है, उनकी प्रोन्नति संबंधी अधिसूचना अविलंब जारी की जाए और सभी कोटि एवं सभी बैच के शेष बचे शिक्षकों को अपेक्षित प्रोन्नति दी जाए। इसके साथ ही प्रोन्नति की प्रक्रिया को सतत गतिशील बनाया जाए, ताकि सबों को ससमय प्रोन्नति मिल सके।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।