अभाविप के 66वें प्रांत अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन
—
आगामी 29-31 दिसंबर, 2024 को पूर्णिया में आयोजित होने जा रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप), उत्तर बिहार के 66वें प्रांत अधिवेशन के पोस्टर का ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के खुले मंच पर विमोचन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिषद् के विश्वविद्यालय प्रमुख तथा इतिहास एवं संस्कृति विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. ललन प्रसाद अद्री ने कहा कि इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए उत्तर बिहार प्रांत के 36 सांगठनिक जिले सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से एक हजारसे अधिक छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस तरह अधिवेशन में लघु बिहार का दर्शन देखने को मिलेगा।
कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि एबीवीपी युवाओं में राष्ट्रप्रेम के प्रचार-प्रसार हेतु सक्रिय संगठन है। इसका प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से अधिवेशन होता है। अधिवेशन में विभिन्न शैक्षणिक सामाजिक विषयों पर प्रस्ताव भी पारित किए जाते हैं।
सीनेटर डॉ. रंजन यादव ने कहा कि इस अधिवेशन में मधेपुरा की अहम भागीदारी रहेगी। इसमें यहां से लगभग पचास प्रतिनिधि भाग लेंगे।
इस अवसर पर विभाग संयोजक सौरभ यादव, जिला प्रमुख डॉ. दिलीप कुमार दिल, जिला संयोजक नवनीत यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आमोद आनंद, नीतीश यादव, मनीष यादव एवं समीक्षा यदुवंशी, नगर मंत्री अंकित आनंद, बालकृष्ण कुमार, सत्यम कुमार, अंशु कुमार, रवि रंजन कुमार, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे।