Search
Close this search box.

अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना की महिला इतिहासकार परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण की पूर्व चेयरपर्सन, भारतीय इतिहास अनुसन्धान परिषद की बृहत्तर परियोजना ‘कॉम्प्रिहेंसिव हिस्ट्री ऑफ़ भारत’ की परियोजना प्रमुख प्रो. सुस्मिता पाण्डे जी को जन्मदिन की अनन्त शुभकामनाएँ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना की महिला इतिहासकार परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण की पूर्व चेयरपर्सन, भारतीय इतिहास अनुसन्धान परिषद की बृहत्तर परियोजना ‘कॉम्प्रिहेंसिव हिस्ट्री ऑफ़ भारत’ की परियोजना प्रमुख प्रो. सुस्मिता पाण्डे जी को जन्मदिन की अनन्त शुभकामनाएँ।

——

प्रो. सुस्मिता पाण्डे का जन्म 23 दिसंबर, 1949 को इलाहाबाद, भारत में सुप्रसिद्ध इतिहासकार प्रो. गोविंद चंद्र पांडे के घर हुआ था। एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद और इतिहासकार, प्रो.पाण्डे, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के प्राचीन इतिहास विभाग में प्रोफेसर और प्रमुख के रूप में कार्यरत थीं। सम्प्रति भारतीय इतिहास अनुसन्धान परिषद की बृहत्तर परियोजना ‘कॉम्प्रिहेंसिव हिस्ट्री ऑफ़ भारत’ की परियोजना प्रमुख से पूर्व आप राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण की पूर्व चेयरपर्सन रहीं।

 

प्रो. पाण्डे की शैक्षणिक यात्रा उत्कृष्टता से चिह्नित है। उन्होंने 1971 में राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से इतिहास में मास्टर ऑफ आर्ट्स (एम.ए.) की उपाधि प्राप्त की, जिसमें उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। 1973 से 1977 तक पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में यूजीसी फेलो के रूप में, उन्होंने व्यापक शोध किया, जिसका समापन 1978 में उनके पीएचडी शोध प्रबंध के साथ हुआ, जिसका शीर्षक था Development of Bhakti in Ancient India (Vedic Times to AD 1200)। उनके पोस्ट-डॉक्टरल शोध को 1983 से 1989 तक भारतीय इतिहासिक अनुसंधान परिषद द्वारा वित्तपोषित था। 2004 में, उन्हें बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा उनके शोध प्रबंध, A Study of the Vaishnava Puranas with Reference to the Development of Bhakti and Its Impact on Society, Religion, and Art in Northern India (4th–12th Century AD) के लिए डॉक्टर ऑफ लेटर्स (डी. लिट.) की उपाधि से सम्मानित किया गया। प्रो. पाण्डे ने इतिहास और प्राचीन भारतीय संस्कृति के अध्ययन में, विशेष रूप से भक्ति अध्ययन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनका विद्वत्तापूर्ण कार्य प्राचीन और मध्यकालीन भारत में भक्ति के विकास के ऐतिहासिक, सामाजिक और कलात्मक आयामों पर जोर देता है, जो इस अकादमिक अनुशासन पर उनके गहन प्रभाव को दर्शाता है।

 

प्रो.सुस्मिता पाण्डे ने इतिहासलेखन में बड़ा योगदान है जो इतिहास, भक्ति अध्ययन और भारतीय संस्कृति के क्षेत्र में उनके व्यापक शोध को दर्शाते हैं। उनके उल्लेखनीय कार्यों में प्रमुख हैं: Genesis of Bhakti in Ancient India (B.R. Publishing Corporation, Delhi), Bhakti—Doctrines, Art & Culture (as in Vaishnav Puranas) (Raka Publication, Allahabad), and Birth of Bhakti in Indian Religions and Art (New Delhi, 1982)। उनके अन्य मौलिक योगदानों में Medieval Bhakti Movement (कुसुमांजलि प्रकाशन, मेरठ, 1989), और हिंदी में समाज आर्थिक व्यवस्था एवं धर्म (मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी, भोपाल, 1991), राजनीति इतिहास एवं संस्थान (1990), और भारतीय संस्कृति (1990) जैसे शोधकार्य शामिल हैं।

 

प्रो. पाण्डे ने पुरातत्व पद्धति और तकनीक (2006), पुरालेखशास्त्र, पुरालेखशास्त्र और मुद्राशास्त्र (2006), भारत का पूर्व और आद्य इतिहास (2006), और भारत की कला और वास्तुकला सहित प्रमुख अकादमिक ग्रंथों की योजना और संपादन में महत्वपूर्ण संपादकीय भूमिका भी निभाई है। प्राचीन भारत (2006) एमपीबीओयू, भोपाल में प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के लिए। उन्होंने होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग (2005) और इंडियाज कल्चरल रिलेशन विद द साउथ ईस्ट एशिया (शारदा प्रकाशन, नई दिल्ली, 1996) के संपादक के रूप में भी योगदान दिया है। उनके संपादकीय अनुभव को 2012 से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के प्रकाशन, इंटरनेशनल जर्नल ऑफ हिस्ट्री एंड आर्कियोलॉजी के सलाहकार बोर्ड के सदस्य के रूप में देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त, वह कला, इतिहास और संस्कृति पर आधारित वार्षिक शोध पत्रिका ‘प्रच्य प्रतिभा’, और अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना की UGC केयरलिस्टेड शोध पत्रिका ‘इतिहास दर्पण’ की संपादक भी हैं, जिसमें प्रतिष्ठित भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय विद्वानों का योगदान शामिल होता है। दक्षिण पूर्व एशिया के साथ भारत के सांस्कृतिक संबंध पर उनका संपादकीय कार्य अंतःविषयक शैक्षणिक संवाद को बढ़ावा देने में उनकी विशेषज्ञता को रेखांकित करता है।

साभार टीम: उत्तर बिहार

अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के फेसबुक वॉल से साभार।

READ MORE