Search
Close this search box.

Sehat Samvad सेहत संवाद श्रंखला का समापन मंगलवार को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सेहत संवाद श्रंखला का समापन मंगलवार को
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के सेहत केंद्र के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय सेहत संवाद श्रंखला का मंगलवार को अपराह्न 03 : 00-04 : 00 बजे तक समापन होगा। इसके अंतर्गत पांचवां सेहत संवाद सर्दियों में स्वस्थ रहने के सामान्य सूत्र विषय पर आयोजित है। इसके मुख्य वक्ता मुख्य वक्ता पब्लिक हेल्थ एम्पावरमेंट एंड रिसर्च आर्गेनाईजेशन, नई दिल्ली के सीईओ डॉ. विनीत भार्गव और मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति प्रो. (डॉ.) फारूक अली होंगे।

आयोजन सचिव डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि सेहत संवाद श्रृंखला की शुरुआत शुक्रवार को जीवन शैली और स्वास्थ्य विषय से हुई थी। फिर शनिवार को बच्चों एवं महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याएं एवं समाधान, रविवार को युवाओं की स्वास्थ्य समस्याएं एवं समाधान और सोमवार बुजुर्गों की स्वास्थ्य समस्याएं एवं समाधान विषयक संवाद आयोजित हो चुका है। मंगलवार को अंतिम कड़ी में सर्दियों में स्वस्थ रहने के सामान्य सूत्र विषय पर चर्चा आयोजित है।

कार्यक्रम गूगल मीट पर आयोजित होगा। लिंक- https://meet.google.com/zkt-fqqj-ctb है।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।