सेहत संवाद श्रंखला का समापन मंगलवार को
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के सेहत केंद्र के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय सेहत संवाद श्रंखला का मंगलवार को अपराह्न 03 : 00-04 : 00 बजे तक समापन होगा। इसके अंतर्गत पांचवां सेहत संवाद सर्दियों में स्वस्थ रहने के सामान्य सूत्र विषय पर आयोजित है। इसके मुख्य वक्ता मुख्य वक्ता पब्लिक हेल्थ एम्पावरमेंट एंड रिसर्च आर्गेनाईजेशन, नई दिल्ली के सीईओ डॉ. विनीत भार्गव और मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति प्रो. (डॉ.) फारूक अली होंगे।
आयोजन सचिव डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि सेहत संवाद श्रृंखला की शुरुआत शुक्रवार को जीवन शैली और स्वास्थ्य विषय से हुई थी। फिर शनिवार को बच्चों एवं महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याएं एवं समाधान, रविवार को युवाओं की स्वास्थ्य समस्याएं एवं समाधान और सोमवार बुजुर्गों की स्वास्थ्य समस्याएं एवं समाधान विषयक संवाद आयोजित हो चुका है। मंगलवार को अंतिम कड़ी में सर्दियों में स्वस्थ रहने के सामान्य सूत्र विषय पर चर्चा आयोजित है।
कार्यक्रम गूगल मीट पर आयोजित होगा। लिंक- https://meet.google.com/zkt-fqqj-ctb है।