राज्य के रेड रिबन क्लब संचालित 406 महाविद्यालय तथा 24 विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी का रेड रिबन क्लब के कार्यों को विस्तारित एवं नोडल पदाधिकारियों को दक्ष किये जाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण आयोजित है।
इसी क्रम में राज्य के 24 विश्वविद्यालय एवं 406 महाविद्यालय के रेड रिबन नोडल पदाधिकारी का दिनांक 8 जनवरी 2024 से दिनांक 30 जनवरी 2024 तक अलग-अलग आठ बैचों (सूची संलग्न) में दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। उक्त प्रशिक्षण का आयोजन एवं प्रक्षिणार्थियों के रहने-खाने की व्यवस्था प्रेमा रेसिडेन्सी (होटल चॉक्लेट इन समूह), लोयला स्कूल के नजदीक, कुर्जी, पटना में किया गया है। इस प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु यात्रा व्यय का भुगतान संबंधित विश्वविद्यालय / महाविद्यालय / संस्थान के द्वारा किया जाना है।
कार्यक्रम से सम्बन्धित विशेष जानकारी हेत आलोक कुमार सिंह, सहायक निदेशक (युवा) के मोबाइल नं० संपर्क कर सकते हैं। 8936040088, ईमेल- alokvns87@gmail.com पर
परियोजना निदेशक
https://bnmusamvad.com/wp-content/uploads/2024/01/Nodal-Officer-Training-1.pdf