Search
Close this search box.

RRC जिला स्तरीय प्रतियोगिता आज*

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*जिला स्तरीय प्रतियोगिता आज*

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) के अंतर्गत संचालित
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के तत्वावधान में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में मंगलवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे से जिला स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य के अलावा सामान्य ज्ञान, समसामयिकी, खेलकूद एवं सोशल मीडिया आदि से संबंधित प्रश्न पुछे जाएंगे।

आयोजक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मधेपुरा जिले के सभी महाविद्यालयों की टीम भाग लेगी। इसमें से तीन श्रेष्ठ टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा, जबकि प्रथम आने वाली टीम को प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। आगे राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम पटना से आने वाले क्विज मास्टर की देखरेख में आयोजित किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव करेंगे। मुख्य अतिथि डीएसडब्ल्यू डॉ. राजकुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर और सम्मानित अतिथि एनएसएस समन्वयक डॉ. अभय कुमार होंगे। अतिथियों का स्वागत मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार करेंगे।

*एक आंदोलन है आरआरसी*

डॉ. शेखर ने बताया कि रेड रिबन क्लब (आरआरसी) युवाओं में जागृति लाने और उनमें नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है। क्विज प्रतियोगिता भी उसी की एक कड़ी है। इसके पूर्व वर्ष 2020 एवं 2021 में ऑनलाइन व्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस वर्ष पहली बार प्रतियोगिता ऑफलाइन रूप से आयोजित हो रही है।

READ MORE