Search
Close this search box.

RRC *जिला रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता संपन्न। बीएनएमभी काॅलेज प्रथम।एनएमभी काॅलेज रहा प्रथम।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*जिला रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता संपन्न*

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा रेड रिबन क्विज-2021 के अंतर्गत मधेपुरा जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुई। इसमें बीएनएमभी काॅलेज की पूजा कुमारी एवं हीना कुमारी प्रथम, के. पी. काॅलेज, मुरलीगंज के मो. आदिल एवं सूरज कुमार द्वितीय और टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा की पुनीता कुमारी एवं ज्योति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

यूवीके काॅलेज, कड़ामा के मुरारी कुमार एवं कुंदन कुमार, मधेपुरा काॅलेज, मधेपुरा की तन्नु कुमारी एवं आर्यन राज ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रतियोगिता के जिला नोडल पदाधिकारी सह विश्वविद्यालय जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि 30 अगस्त को प्रमंडल स्तर पर प्रतियोगिता होगी, जिसमें बीएनएमभी काॅलेज की टीम मधेपुरा जिला का प्रतिनिधित्व करेगी।

डाॅ. शेखर ने बताया कि प्रमंडल स्तर पर प्रथम आने वाले दलों के बीच 5 अक्टूबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी। राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले दल को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।