*जिला रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता संपन्न*
—
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा रेड रिबन क्विज-2021 के अंतर्गत मधेपुरा जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुई। इसमें बीएनएमभी काॅलेज की पूजा कुमारी एवं हीना कुमारी प्रथम, के. पी. काॅलेज, मुरलीगंज के मो. आदिल एवं सूरज कुमार द्वितीय और टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा की पुनीता कुमारी एवं ज्योति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यूवीके काॅलेज, कड़ामा के मुरारी कुमार एवं कुंदन कुमार, मधेपुरा काॅलेज, मधेपुरा की तन्नु कुमारी एवं आर्यन राज ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता के जिला नोडल पदाधिकारी सह विश्वविद्यालय जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि 30 अगस्त को प्रमंडल स्तर पर प्रतियोगिता होगी, जिसमें बीएनएमभी काॅलेज की टीम मधेपुरा जिला का प्रतिनिधित्व करेगी।
डाॅ. शेखर ने बताया कि प्रमंडल स्तर पर प्रथम आने वाले दलों के बीच 5 अक्टूबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी। राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले दल को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा।