आरआरसी को बनाएं जनांदोलन : कुलपति
—

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की समाज एवं राष्ट्र के निर्माण एवं विकास में महती भूमिका है। रेड रिबन क्लब (आरआरसी) भी एन
एसएस का ही सहयोगी उपक्रम है। हम सब मिलकर एनएसएस एवं आरआरसी से अधिकाधिक विद्यार्थियों को जोड़ें और इसे एक जनांदोलन बनाएँ।

यह बात कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण ने कही। वे रविवार को रेड रिबन क्लब के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अध्यक्षीय उद्धबोधन दे रहे थे।

कुलपति ने कहा कि सभी युवा एनएसएस के सूत्र वाक्य “मैं नहीं आप” को जीवन में अपनाएँ और समाज के हित में कार्य करें। सभी विद्यार्थी पढाई के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ें और सेवा की भावना से कार्य करें।

वे समाज एवं राष्ट्र में सकारात्मक परिवर्तन का वाहक बनें। वे पहले अपने जीवन में बदलाव लाएं और फिर समाज में बदलाव लाने का प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि युवा ही उर्जा के स्रोत हैं। युवाओं के ऊपर ही समाज एवं राष्ट्र का भविष्य निर्भर करता है।

युवा समाज सुधार में अपनी महती भूमिका निभाएं। वे स्वंय एड्स एवं अन्य बीमारियों से बचें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें। हम सब जिंदगी की ओर कदम बढ़ाएँ और स्वास्थ्य जीवन जीएँ।

वित्तीय परामर्शी नरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि आरआरसी का मुख्य कार्य समाज में जागरूकता लाना है। हमारे विद्यार्थियों का यह कर्तव्य है कि वे प्रशिक्षण शिविर की बातों को आम जनता के बीच ले जाएँ। हमें आम लोगों को उनकी भाषा में एड्स एवं अन्य बीमारियों के बारे में समझाना होगा।

डीएसडब्लू डाॅ. अशोक कुमार यादव ने रेड रिबन क्लब (आरआरसी) के उद्देश्यों एवं कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आरआरसी मुख्य रूप से एड्स नियंत्रण को लेकर कार्य करता है। इसका एक उद्देश्य नए एड्स संक्रमण को रोकना और एड्स पीड़ित व्यक्तियों को चिकित्सीय, नैतिक एवं सामाजिक सहायता प्रदान करना है।

कुलानुशासक डाॅ. विश्वनाथ विवेका ने कहा कि हम सबों को सामाजिक कार्यों से जुड़ना है। हम टीम बनाकर समाज में जाएँ और वहाँ अपने कार्यों का लेखाजोखा लें। युवा वैसा कार्य करें, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का सम्मान बढ़े।

कार्यक्रम का संचालन समन्वयक डाॅ. अभय कुमार ने किया। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के जागरूकता पोस्टर का लोकार्पण भी किया गया।

इस अवसर पर एमओ डा. फूल कुमार, डीआईएस विवेक कुमार विमल, वित्त पदाधिकारी रामबाबू महतो, कुलसचिव पंजीयन डाॅ. दीनानाथ मेहता, जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर, डाॅ. अमरेन्द्र कुमार, डाॅ. संजीव कुमार झा, डाॅ. नारायण कुमार, डाॅ. अभय कुमार, डाॅ. विद्यानंद यादव, डाॅ. अमिस कुमार, तहसिन अख्तर, शांतुनु यदुवंशी आदि उपस्थित थे।














