Saturday, July 27bnmusamvad@gmail.com, 9934629245

NYK जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद 28 फरवरी, 2024 को*

*जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद 28 फरवरी, 2024 को*

नेहरू युवा केन्द्र मधेपुरा के तत्वाधान में टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा के ऑडिटोरियम में बुधवार (28 फरवरी, 2024) को सुबह 10:30 बजे से जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से विकसित भारत @2047 को केंद्र में रखकर नया भारत, नई पहल और नारी सशक्तिकरण पर चर्चा होगी।

केंद्र के सौरभ कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी. एस. झा करेंगे और मुख्य अतिथि सांसद दिनेशचंद्र यादव होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर, प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. ललन प्रसाद अद्री एवं दर्शनशास्त्र विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव‌ करेंगे।

उन्होंने बताया कि अतिथियों का स्वागत केंद्र की युवा समन्वयक हुस्न जहाँ करेंगी और कार्यक्रम का संचालन सीनेटर रंजन यादव करेंगे। इस अवसर पर एएनओ ले. गुड्ड कुमार के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स द्वारा कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा।

प्रधानाचार्य ने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।