Search
Close this search box.

New India@75 न्यू इंडिया कैंपैन में बिहार का प्रदर्शन सराहनीय

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*न्यू इंडिया कैंपैन में बिहार का प्रदर्शन सराहनीय*

भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर संचालित हो रहे न्यू इंडिया@75 कैंपेन के प्रथम चरण में बिहार का प्रदर्शन पूरे देश में सर्वोत्कृष्ट रहा। इसमें बिहार से दस हजार प्रतिभागी शामिल हुए। हमें दूसरे एवं तीसरे चरण में भी बेहतर प्रदर्शन करना है और न्यू इंडिया अभियान को जनांदोलन बनाना है।

यह बात बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के सहायक निदेशक (युवा) सह न्यू इंडिया कैंपेन के राज्य नोडल पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने कही।

वे रविवार को राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन कर रहे थे।

 

उन्होंने बताया कि न्यू इंडिया कैंपेन के प्रथम चरण का उद्घाटन 12 अगस्त को भारत सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मवांडिया ने किया था। द्वितीय चरण का उद्घाटन 12 अक्टूबर को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार के द्वारा सुनिश्चित है। अंत में एक दिसंबर को तृतीय चरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के उद्घाटन समारोह में युवाओं के साथ-साथ अन्य लोग भी भाग ले सकते हैं। इस दिन उद्घाटनकर्ता बिहार की एक छात्रा से संवाद भी करेंगे।

मुख्य अतिथि निदेशक (शैक्षणिक) प्रोफेसर डाॅ. एम. आई. रहमान ने कहा कि हमारे देश ने महापुरूषों ने नैतिकता के आदर्श स्थापित किए हैं। हमारे देश में प्राचीन काल से लेकर आजादी के आंदोलन तक का इतिहास ऐसे आदर्श महापुरूषों से भरा है। युवाओं को इन महापुरूषों का अनुकरण करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव महापुरूषों को याद करने और उनके बताए जीवन मूल्यों पर चलने का अवसर है। हम आजादी की विरासत से प्रेरणा लें और अपना शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास करें।

विशिष्ट अतिथि एनएसएस समन्वयक डॉ. अभय कुमार ने बताया कि न्यू इंडिया के द्वितीय चरण में शनिवार को विश्वविद्यालय स्तर पर गठित समूह की बैठक हुई। रविवार को जागरूकता कार्यक्रम चला और सोमवार को महाविद्यालयों में ऑफलाइन-ऑनलाइन बैठक आयोजित होगी। मंगलवार को राष्ट्रीय उद्घाटन समारोह में ऑनलाइन भागीदारी की जाएगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सिंडिकेट सदस्य सह छात्रावास अधीक्षक डॉ. जवाहर पासवान ने कहा कि न्यू इंडिया कैंपेन का उद्देश्य युवाओं को आजादी की विरासत एवं उसके मूल्यों से परिचित कराना है। हम इस कैंपेन के माध्यम से युवाओं की उर्जा को सकारात्मक दिशा देने और अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। हमें विश्वास है कि यह अभियान निश्चित रूप से सफल होगा।

*विभिन्न तिथि जारी*
जिला नोडल पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में आयोजित हो रहे न्यू इंडिया कैंपेन के लिए मधेपुरा जिला को एचआईवी-एड्स जागरूकता का थीम मिला है। इस थीम पर प्रथम चरण में निर्धारित थीम पर विडियो प्रतियोगिता हो चुकी है। द्वितीय चरण में 12-20 अक्टूबर के बीच पोस्टर मेकिंग और तृतीय चरण में दिसंबर को प्रतियोगिता होनी है।

अतिथियों का स्वागत उप सचिव क्रीड़ा डाॅ. शंकर कुमार मिश्र ने किया। संचालन शोधार्थी सारंग तनय ने की। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के. पी. काॅलेज, मुरलीगंज के डाॅ. अमरेंद्र कुमार ने किया।

इस अवसर पर जे. डी. वीमेंस कॉलेज की नोडल पदाधिकारी डाॅ. हीना रानी, बीएनएमभी काॅलेज, मधेपुरा के डाॅ. नारायण कुमार, डाॅ. जावेद अहमद, डाॅ. कालीदास झा, डाॅ. रंजीत कुमार, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, नीशु कुमारी, मो. आदिल, ज्योति कुमारी, सूरज कुमार, सोनू कुमार, हिमांशु राज, सोनू कुमार, धीरज कुमार, मिथुन कुमार, दीपमाला कुमारी वर्मा, राजकिशोर कुमार, आर्यन राज, सुमन कुमार, पवन कुमार, विकास कुमार आदि उपस्थित थे।

*मिलेगा कई पुरस्कार*
मालूम हो कि इस कैंपेन में तीन चरणों में आयोजित प्रतियोगिताओं हेतु प्रमाणपत्र और कई पुरस्कार निर्धारित हैं। अलग-अलग चरण में उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी प्रमाण-पत्र और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा। इस तरह एक महाविद्यालय के नौ प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोडल पदाधिकारियों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों को
भी पुरस्कार मिलेगा।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।