New India@75 न्यू इंडिया कैंपेन को लेकर उत्साह। लगातार चल रहा है जागरूकता अभियान

न्यू इंडिया कैंपेन को लेकर उत्साह

*लगातार चल रहा है जागरूकता अभियान*
_______
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में इंडिया@75 कैंपेनिंग को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को भी प्रधानाचार्य प्रोफेसर डाॅ. के. पी. यादव के नेतृत्व में युवाओं को इस कैंपेन से जोड़ने हेतु सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया। प्रधानाचार्य विभिन्न कक्षाओं, परीक्षा कक्ष और नामांकन एवं परीक्षा फार्म काउंटर पर जाकर विद्यार्थियों को न्यू इंडिया में पंजीकृत कराया। साथ ही महाविद्यालय परिसर में जागरूकता रैली भी निकाली गई।

*दूसरे स्थान पर है टी. पी. काॅलेज*

प्रधानाचार्य ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में न्यू इंडिया@75 कैंपेनिंग में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। मंगलवार की सुबह तक महाविद्यालय से 374 विद्यार्थियों का पंजीयन हो चुका है और हम पूरे बिहार में दूसरे स्थान पर हैं। हमसे एकमात्र जे. डी. वीमेंस कॉलेज, पटना आगे चल रहा है, जो 438 पंजीयन के साथ प्रथम स्थान पर है।

प्रधानाचार्य ने अपील की कि सब मिलकर न्यू इंडिया में अधिकाधिक विद्यार्थियों का पंजीयन कराएँ और अपने महाविद्यालय को शीर्ष तक पहुंचाएँ।

उन्होंने घोषणा की कि इस कैंपेन में पंजीयन कराने वाले सभी विद्यार्थियों को बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनाने एवं फीस स्ट्रक्चर देने में प्राथमिकता दी जाएगी।

*पंजीयन की अंतिम तिथि 11 अगस्त तक*

कैंपेन के जिला नोडल ऑफिसर सह विश्वविद्यालय जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया इस अभियान में पंजीयन की अंतिम तिथि 11 अगस्त है और ऑनलाइन उद्घाटन समारोह 12 अगस्त को निर्धारित है।

*शार्ट विडियो प्रतियोगिता 20 को*

उन्होंने बताया कि न्यू इंडिया कैंपेन के तहत तीन चरणों में एड्स जागरूकता से अलग-अलग तीन प्रतियोगिताएँ होंगी। लेकिन अभी महाविद्यालय प्रशासन ने प्रथम चरण पर ध्यान केन्द्रित करने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत 20 अगस्त को शार्ट विडियो प्रतियोगिता होगी। इसका परिणाम दूसरे दिन 21 अगस्त को घोषित किया जाएगा।

*विभिन्न स्तरों पर तीन-तीन प्रतिभागियों को मिलेगा पुरस्कार*

महाविद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन-तीन प्रतिभागियों के बीच
22-23 अगस्त को जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी। इसमें से तीन चयनित विडियो को 24 अगस्त को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा। महाविद्यालय एवं जिला स्तर के साथ-साथ राज्य स्तर पर भी प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

*करना होगा निदेशों का पालन*
डाॅ. शेखर ने कैंपेन के राज्य संयोजक राहुल कुमार सिंह के हवाले से बताया कि सभी प्रतिभागियों को समय-समय पर जारी निदेशों का पालन करना होगी। शार्ट विडियो प्रतियोगिता में अधिकतम एक मिनट का विडियो बनाना है।विडियो में पहले अपना नाम, राज्य, जिला एवं महाविद्यालय का नाम तथा मोबाइल नम्बर बताना है। संक्षिप्त परिचय में लगा यह समय एक मिनट के अतिरिक्त होगा।

जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डाॅ. अभय कुमार, अर्थपाल डाॅ. ए. के. मल्लिक, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, सिंडिकेट सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान, हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ. वीणा कुमारी, मैथिली विभागाध्यक्ष डाॅ. उपेंद्र प्रसाद यादव, वर्तमान कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. स्वर्ण मणि, एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार, राजनीति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. रोहिणी, बीबीए विभाग के मो. अब्दुर रहमान, बी. एड. विभागाध्यक्ष डाॅ. जावेद अहमद, डॉ. कुंदन कुमार सिंह, अमित कुमार, डॉ आशुतोष झा, सुप्रिया कुमारी, डाॅ. विकास आनंद, मो. नदीमअहमद अंसारी, डाॅ. आशीफ अली, बिनती राज, डाॅ. अनीश कुमार, गोविंद कुमार, विवेकानंद, कम्प्यूटर ऑपरेटर मणीष कुमार, शोधार्थी द्वय सारंग तनय एवं सौरभ कुमार चौहान, सेहत केंद्र के पीयर एडूकेटर द्वय नीशू कुमारी एवं सूरज प्रताप तथा ब्रांड एम्बेसडर द्वय निशा कुमारी एवं सौरभ कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
=///


पंजीयन हेतु लिंक-
https://forms.gle/qCRPcDdw4AWEBGv48
विशेष जानकारी के लिए वाट्सप करें- 9934629245
Subscribe करें- YouTube.com/bnmusamvad
Like करें- Facebook.com/bnmusamvad
Visit करें- www.bnmusamvad.com
Join करें- T.me/bnmusamvad

– *सुधांशु शेखर*
जनसंपर्क पदाधिकारी,
भू. ना. मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा