Search
Close this search box.

New India प्रमाण-पत्र वितरण समारोह 15 मई को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*प्रमाण-पत्र वितरण समारोह 15 मई को*

आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में आयोजित न्यू इंडिया@75 कैंपेन में भाग लेने वाले ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के सभी विद्यार्थियों के बीच 15 मई, 2022 को अपराह्न दो बजे से प्रमाण-पत्र वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. के. पी. यादव करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के. पी. कालेज, मुरलीगंज के प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर पासवान होंगे। अतिथियों का स्वागत कैंपेन के जिला नोडल पदाधिकारी सह बीएनएमयू के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर करेंगे। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डू कुमार और धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र करेंगे।

डॉ. सुधांशु ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा सभी प्रतिभागियों का प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया गया है।

*कैंपेन में कराया राज्य स्तर पर सर्वाधिक पंजीयन*

उन्होंने बताया कि इस कैंपेन के लिए महाविद्यालय को एड्स नियंत्रण थीम मिला था। इस थीम को केंद्र में रखकर प्रथम चरण में 13-20 अगस्त तक शार्ट वीडियो, द्वितीय चरण में 12-20 अक्टूबर तक पोस्टर मेकिंग और तीसरे चरण में 1-7 दिसंबर तक भाषण प्रतियोगिता हुई् थीं। तीनों चरणों में महाविद्यालय से राज्य स्तर पर सर्वाधिक पंजीयन हुआ था।

*चार महाविद्यालयों का हुआ था चयन*

डॉ. शेखर ने बताया कि न्यू इंडिया कैंपेन में मधेपुरा से टी. पी. कॉलेज, बीएनएमभी कॉलेज, के. पी काॅलेज, मुरलीगंज एवं मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा का चयन किया गया था।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE