17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल देवाशीष सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा का दौरा किया। टीम ने महाविद्यालय में बाधा प्रशिक्षण बनाने के लिए संभावित जगह की तलाश की और एनसीसी से संबंधित अन्य मामलों पर विचार- विमर्श किया गया।
टीम में सूबेदार मेजर मोहम्मद राकीब, हवलदार मोहन सिंह एवं नायक पवन पांडे शामिल थे। टीम का प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव, एएनओ ले. गुड्डू कुमार, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर एवं मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने स्वागत किया।