Search
Close this search box.

NCC एनसीसी डे का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

एनसीसी डे का आयोजन

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में रविवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) डे पर समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कैडेट्स को को एनसीसी के संबंध में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि एनसीसी युवाओं को राष्ट्रप्रेम से जोड़ता है।

अतिथियों का स्वागत करते हुए एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार ने कहा कि एनसीसी से जुड़कर युवाओं को कैरियर बनाने में भी मदद मिलती है।

अर्थपाल डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने कहा कि महाविद्यालय का एनसीसी काफी सक्रिय है।

उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि युवाओं को अपने पठन-पाठन के साथ-साथ एनसीसी एवं एनएसएस आदि में भी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।

इस अवसर पर डॉ. अरविंद कुमार, मेघा कुमरी, अंजनी कुमारी, ममता कुमारी, अनु प्रिया, बेबी कुमारी, नीतू कुमारी, मधू कुमारी, मनीषा कुमारी, अंशु कुमारी, प्रिया पल्लवी, श्रुति सुमन, गोलू कुमारी मोहन कुमार, अरविंद कुमार, नीतीश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, आदित्य कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार, पप्पू कुमार, आशीष कुमार, छोटू कुमार, विकास कुमार, मौसम कुमार आदि उपस्थित थे।