Madhepura माया विद्या निकेतन के दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का समापन। सम्मान पा उत्साहित नजर आए बच्चे।

माया विद्या निकेतन के दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का समापन। सम्मान पा उत्साहित नजर आए बच्चे।

जिला मुख्यालय के माया विद्या निकेतन के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन पहले सत्र में कई मैच खेले गए, जबकि दूसरे सत्र में पुरस्कार वितरण किया गया।

समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी- साहित्यकार एवं बीएनएमयू के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ. भूपेंद्र नारायण यादव ‘मधेपुरी’ ने कहा कि बच्चे ही हमारे समाज एवं राष्ट्र के भविष्य हैं।‌ बच्चों के सर्वांगीण विकास से ही भारत का विकास होगा।

उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभाओं को सभी क्षेत्रों में विकास का अवसर मिलना चाहिए। इस मामले में एनुअल स्पोर्ट्स मीट मील का पत्थर साबित होगा। इससे स्कूली बच्चों के बीच छिपी प्रतिभा को तराशने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेनी चाहिए और हमेशा के प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर करने की कोशिश करते रहनी चाहिए।

 

*छात्र जीवन में खेलकूद का अपना महत्व , इसमें मिली हार जीत जीवन पथ को बनाती है सफल*

विशिष्ट अतिथि बीएनएमयू के उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि खेलकूद भी जीवन का एक अभिन्न अंग है। इससे हमारा शारीरिक, मानसिक एवं चारित्रिक विकास होता है।

उन्होंने कहा कि सभी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में भी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने की जरूरत है।

सम्मानित अतिथि के रूप में बोलते हुए निजी विद्यालय संघ के संयोजक चिरामनी प्रसाद यादव ने कहा कि दो दिनों के आयोजन में बच्चों ने अपनी प्रतिभा से लोगों का दिल जीत लिया। यहां के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अग्रणी है।

 

कबड्डी संघ के जिला सचिव अरुण कुमार ने कहा कि यहां के बच्चों में संघर्ष की ललक है। ये सभी बच्चे काफी आगे जाएंगे।

*हर क्षेत्र में बच्चों को आगे लाना विद्यालय की की सर्वोच्च प्राथमिकता*

विद्यालय की संचालिका चंद्रिका यादव ने कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है। पठन-पाठन के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और आशा व्यक्त किया कि इस आयोजन से निकले बच्चे विद्यालय से बाहर के आयोजनों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे।

*सभी विधाओं के विजेता और उपविजेता को ट्राफी और मेडल से किया गया सम्मानित*

खेल शिक्षक रौशन कुमार एवं कुणाल कुमार ने बताया कि दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन बॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, रेस, चेयर रेस, लॉन्ग जंप के मैच खेले गए। अलग-अलग राउंड के बाद विजेता एवं उपविजेता का निर्णय निर्णायकों द्वारा किया गया।

 

समापन सत्र के अंत में अतिथियों द्वारा सभी टीम एवं खेलाड़ी को विजेता, उप विजेता की ट्राफी एवं मेडल से सम्मानित किया गया।ट्राफी और मेडल पाकर बच्चों के बीच अलग ही उमंग एवं उत्साह देखा गया। एनुअल स्पोर्ट्स मीट के समापन समारोह का संचालन हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मी, छात्र- छात्राएं एवं अतिथियों की उपस्थिति रही।