Search
Close this search box.

ICPR दर्शन विभाग लंगट सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर और भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में स्टडी सर्किल के अंतर्गत 10वाँ व्याख्यान प्राचार्य प्रो. (डॉ.) ओमप्रकाश राय जी के संरक्षकत्व में हुआ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दिनांक 16.01.2025 को दर्शन विभाग लंगट सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर और भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में स्टडी सर्किल के अंतर्गत 10वाँ व्याख्यान प्राचार्य प्रो. (डॉ.) ओमप्रकाश राय जी के संरक्षकत्व में हुआ।

दर्शन जगत की प्रतिष्ठित विदुषी प्रो. नंदिनी सिंह, दर्शनशास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी का “मानव जीवन की भवितव्यता और शिक्षा : श्री अरविंद का दृष्टिकोण” विषय पर विद्वतापूर्ण व्याख्यान हुआ।

अध्यक्षता प्रसिद्ध विद्वान् प्रो. अरविंद कुमार राय, पूर्व अध्यक्ष, दर्शन एवं धर्म विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी ने की। संचालन विभागाध्यक्ष एवं समन्वयक डॉ. विजय कुमार ने किया।धन्यवाद ज्ञापन दर्शन विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. दीपिका कुमारी ने किया।

इस आभासीय पटल पर सम्माननीय प्रो. सभाजीत मिश्र, गोरखपुर; प्रो. पूनम सिंह, पटना, प्रो. अविनाश श्रीवास्तव, नालंदा, डॉ. आलोक टंडन, प्रो. चंद्रभूषण सिंह, सिवान; डॉ सुधा जैन, वाराणसी, डॉ सत्यदेव मिश्र, त्रिपुरा; डॉ. रमेश कुमार विश्वकर्मा, डॉ. रणंजय सिंह, वर्धा; डॉ. नवल किशोर, डॉ. अनुराधा पाठक, मुजफ्फरपुर, डॉ सुधांशु शेखर, मधेपुरा; डॉ. मनोज कुमार, पटना; डॉ. श्याम किशोर सिंह, हाजीपुर; डॉ. नमिता कपूर, डॉ. अर्चना सिंह आदि की गौरवमय सहभागिता रही। लगभग 55 लोग इस आभासीय पटल से जुड़े थे। इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर और PGDYS के छात्रों ने भी भाग लिया।

– डॉ. विजय कुमार, अध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के फेसबुक वॉल से साभार।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE