Search
Close this search box.

Gandhi-Vimarsh गांधी के बहाने समकालीन संकटों का समाधान…

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

‘गाँधी-विमर्श’ किताब मेरे उस मित्र ने लिखी है जिनके साथ बहस करके हमने पढ़ना-लिखना सीखा । सुधांशु शेखर से 2002 से मित्रता है, तबसे इन्हें भागलपुर में सभी प्रगतिशील गतिविधियों में सक्रिय देखता हूँ । कई मोर्चे पर हमारी साझा लड़ाई कामयाब रही है । सुधांशु की पूरी पढ़ाई भागलपुर में हुई ।इन्होनें भागलपुर विश्वविद्यालय के दर्शन शास्त्र विभाग से ”वर्ण व्यवस्था और सामजिक न्याय:डॉ भीमराव अम्बेडकर के विशेष संदर्भ में” विषय पर पीएच.डी. की है। खासबात कि जितनी गंभीरता से अम्बेडकर की व्याख्या करते हैं,उतनी ही उदारता से गाँधी की और मार्क्स की भी । वैकल्पिक विचार का पूरा तानाबाना इनके लेखों में बुना गया है । ,अम्बेडकर, लोहिया,गांधी,मार्क्स,जेपी आदि सभी वैचारिक योद्धाओं पर इनकी जो पढ़ाई है और जिस खुलेपन से इनकी व्याख्या है मुझे देश में दूसरा कोई नौजवान अभी तक नहीं दिखा !

              प्रस्तुत पुस्तक में 13 छोटे छोटे अध्याय हैं जो ना सिर्फ़ अपने शीर्षक से बल्कि विचारों के मार्फ़त गाँधी को खोजने की क़वायद है । राष्ट्र,सभ्यता,धर्म,राजनीति, स्वराज शिक्षा,स्त्री,दलित,स्वास्थ्य,प्रौद्योगिकी,पर्यावरण,विकास, भूमंडलीकरण सभी समकालीन सवालों का जवाब गाँधी के बहाने सुधांशु खोजना चाहते हैं। कोई जटिलता नहीं है बल्कि साफ साफ बात करने की कोशिश यहाँ हुई है । पुस्तक को हिन्दी पाठकों का प्यार मिले !!!

पुस्तक मंगवाने हेतु दर्शना पब्लिकेशन,भागलपुर फोन किया जा सकता है- 09934629245

-अरुणाभ सौरभ

फेसबुक वॉल से साभार 14 अप्रैल, 2017

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।