Search
Close this search box.

DP Bihar सूचना एवं आमंत्रण। कार्यकारिणी की बैठक और श्रद्धांजलि सभा 10 अप्रैल, 2023 को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*सूचना एवं आमंत्रण*
————–
सादर सूचित करना है कि आगामी 10 अप्रैल, 2023 (सोमवार) को अ. 03:30 बजे से दर्शन परिषद्, बिहार की कार्यकारिणी की बैठक और अ. 04:30 बजे से स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग, बी. आर. अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के पूर्व अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मृत्युंजय नारायण सिन्हा के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। आप सबों से अनुरोध है कि दोनों कार्यक्रमों में ससमय अपनी सहभागिता दर्ज कराने का कष्ट किया जाए।‌

*नोट* : दोनों कार्यक्रम ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड में एक साथ संचालित होगा।

*ऑफलाइन कार्यक्रम स्थल* :
टी. पी. एस. काॅलेज, पटना
कान्फ्रेस हाॅल संख्या-01 में

*ऑनलाइन लिंक* : https://meet.google.com/zkt-fqqj-ctb

*निवेदक*
– डॉ.श्यामल किशोर,
महासचिव, दर्शन परिषद बिहार

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।