Search
Close this search box.

Buddha माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर आज भगवान बुद्ध और उनके दो प्रमुख शिष्यों- अरिहंत सारिपुत्त एवं अरिहंत मौदग्लयायन के पवित्र अस्थि अवशेषों को लेकर बैंकाक पहुँचे। उनके साथ 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी वहाँ गया है, जिसमें केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ॰ वीरेन्द्र कुमार शामिल हैं। थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेठा थाविसिन 23 फरवरी, 2024 को रॉयल पैलेस ग्राउण्ड, सनम लुआंग में इन पावन अवशेषों की पूजा अर्चना करेंगे और तदुपरान्त मक्खा बुचा दिवस पर लोग इनका दर्शन कर सकेंगे।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर आज भगवान बुद्ध और उनके दो प्रमुख शिष्यों- अरिहंत सारिपुत्त एवं अरिहंत मौदग्लयायन के पवित्र अस्थि अवशेषों को लेकर बैंकाक पहुँचे।माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर आज भगवान बुद्ध और उनके दो प्रमुख शिष्यों- अरिहंत सारिपुत्त एवं अरिहंत मौदग्लयायन के पवित्र अस्थि अवशेषों को लेकर बैंकाक पहुँचे। उनके साथ 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी वहाँ गया है, जिसमें केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ॰ वीरेन्द्र कुमार शामिल हैं।
थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेठा थाविसिन 23 फरवरी, 2024 को रॉयल पैलेस ग्राउण्ड, सनम लुआंग में इन पावन अवशेषों की पूजा अर्चना करेंगे और तदुपरान्त मक्खा बुचा दिवस पर लोग इनका दर्शन कर सकेंगे। उनके साथ 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी वहाँ गया है, जिसमें केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ॰ वीरेन्द्र कुमार शामिल हैं।

थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेठा थाविसिन 23 फरवरी, 2024 को रॉयल पैलेस ग्राउण्ड, सनम लुआंग में इन पावन अवशेषों की पूजा अर्चना करेंगे और तदुपरान्त मक्खा बुचा दिवस पर लोग इनका दर्शन कर सकेंगे।

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा