BPSC बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अन्ततः प्रकाशित परीक्षाफल पर कतिपय अभ्यर्थियों के द्वारा आयोग के पक्ष जाने बिना Social Media पर तथ्यविहीन, आधारहीन आरोप लगाते हुए आयोग की छवि को धूमिल करने की कथित कुचेष्टा

बिहार लोक सेवा आयोग, पटना 15, नेहरू पथ, (बेली रोड), पटना-800001

वि.सं. 26/2023 विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (TRE-01)

बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अन्ततः प्रकाशित परीक्षाफल पर कतिपय अभ्यर्थियों के द्वारा आयोग के पक्ष जाने बिना Social Media पर तथ्यविहीन, आधारहीन आरोप लगाते हुए आयोग की छवि को धूमिल करने की कुचेष्टा की गयी है। उनके इस कृत्य के लिए आयोग अपने अधिवक्ता के माध्यम से Legal Notice निर्गत किया गया है।

Legal Notice का जबाब देते हुए निम्नांकित अभ्यर्थी /Media/Youtube के द्वारा अपने कृत्यों के माफीनामा समर्पित किया गया है:-

1. Rahul Kumar Gupta@Mission Competition
2. Siyaram Sharma
3. Pinki Kumari
4. Shivam Shandilya@Priest of Education
5. The Editor, Dainik Bhaskar, Patna (Press Council of India)

उनके ऐसे कृत्य से आयोग की जो छवि धूमिल हुई है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। अतएव उपरोक्त क्रमांक-1, 2 एवं 3 के अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग, पटना से आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए अगले पाँच (5) वर्षों तक प्रतिबंधित /Debar किया जाता है। क्रमांक-4 एवं 5 को Indian Penal Code Act 1860, Information Technology Act 2000 तथा Violation of Copy Right Act 1957 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

परीक्षा नियंत्रक बिहार लोक सेवा आयोग, पटना