Saturday, July 27bnmusamvad@gmail.com, 9934629245

BNNU बिहार के राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गेट पब्लिक लाईब्रेरी, गर्दनीबाग, पटना के परिसर में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (उत्तर बिहार-दक्षिण बिहार) के 65वें संयुक्त प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन किया।

बिहार के राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गेट पब्लिक लाईब्रेरी, गर्दनीबाग, पटना के परिसर में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (उत्तर बिहार-दक्षिण बिहार) के 65वें संयुक्त प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे युवा भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहभागी बनें। इसके लिए उनका पूरा जीवन देश और समाज के लिए समर्पित होना चाहिए। उनके सामने ‘स्व’ का लक्ष्य होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से ही भारत आत्मनिर्भर बन सकेगा। इसलिए हम सभी ज्यादा-से- ज्यादा स्वदेशी को अपनाएं।