4th Semester June, 2024 (CBCS Course) की परीक्षा के लिए परीक्षा-प्रपत्र स्नातकोत्तर विभाग एवं सम्बन्धित महाविद्यालयों में Online UMIS के माध्यम से भरने/भराने की तिथि निम्न प्रकार है-
P.G. 4th Semester June, 2024 (CBCS Course)
बिना विलम्ब शुल्क के साथ 22.05.2024 से 24.05.2024 तक विलम्ब शुल्क के साथ 25.05.2024 तक वि० वि० कार्यालय में शुल्क व सूची जमा करने की तिथि- 27.05.2024 परीक्षा प्रारम्भ की संभावित तिथि 31.05.2024
ज्ञातव्य हो कि उक्त परीक्षा हेतु सम्बन्धित परीक्षार्थी UMIS के Website bnmuumis.in पर जाकर परीक्षा प्रपत्र भरने की प्रक्रिया अपनाकर स्नातकोत्तर विभाग एवं सम्बन्धित महाविद्यालयों में निर्धारित शुल्क जमा कर Online स्नातकोत्तर विभाग एवं सम्बन्धित महाविद्यालयों में परीक्षा प्रपत्र भरवाने की प्रक्रिया अपनाया जाना है।
परीक्षा प्रपत्र मरने सम्बन्धी जानकारी तथा दिशा निर्देश UMIS के पोर्टल पर दी गयी है।
1. स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष एवं सम्बन्धित प्रधानाचार्य से अनुरोध है कि आन्तरिक / सी०आई०ए० की परीक्षा अपने स्तर से
सम्पन्न कराकर अंक पत्रक सैद्धान्तिक परीक्षा प्रारम्भ होने से पहले जमा कराना सुनिश्चित करना चाहेंगे
Author: Bnmu Samvad
Dr. Sudhanshu Shekhar, Bhupendra Narayan Mandal University, Laloonagar, Madhepura-852113 (Bihar), India