पत्रांक 15/एम 1-135/2023 बिहार सरकार उच्च शिक्षा, शिक्षा विभाग 53.
प्रेषक- रेखा कुमारी, निदेशक, उच्च शिक्षा।
सेवा में, कुलसचिव, राज्य के सभी विश्वविद्यालय, बिहार। पटना, दिनांक 3.01. 2024. विषय : विश्वविद्यालयों एवं उसके अन्तर्गत महाविद्यालयों की सम्पूर्ण कार्यविधि यथा, शैक्षिक / आर्थिक / व्यवसायिक / आधारभूत संरचना / नामांकन / कक्षा संचालन एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आहूत बैठक के संबंध में।
महाशय, उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि विश्वविद्यालयों एवं उसके अन्तर्गत महाविद्यालयों की सम्पूर्ण कार्यविधि यथा, शैक्षिक / आर्थिक / व्यवसायिक / आधारभूत संरचना / नामांकन / कक्षा संचालन एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में स्व० मदन मोहन झा, विभागीय सभागार में दिनांक 08.01.2024 (सोमवार) को पूर्वा० 11.00 बजे बैठक आहूत की गई है।
अतः अनुरोध है कि संलग्न कार्यावली के अनुसार सम्पूर्ण तैयारी / कागजात के साथ उपरोक्त निर्धारित तिथि एवं समय पर संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक में भाग लेने की कृपा की जाय।
अनु० :- यथोक्त ।
विश्वासभाजन, R3.01.24.
(रेखा कुमारी) निदेशक, उच्च शिक्षा
https://bnmusamvad.com/wp-content/uploads/2024/01/New-Doc-01-03-2024-18.16.pdf