BNMU स्वागत समारोह

स्वागत समारोह

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में बुधवार को पूर्वाह्न 10:00 बजे से नवनियुक्त समन्वयक ले. गुड्डु कुमार के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि महाविद्यालय में पंद्रह पारंपरिक विषयों के अतिरिक्त बी. एड. बीसीए, बीबीए, बायोटेक्नोलॉजी एवं बीपीएससी कोर्स संचालित है। इन सभी कोर्सों से विद्यार्थियों को काफी लाभ हो रहा है।

 

मुख्य अतिथि उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि कोसी-सीमांचल में रोजगारपरक कोर्स कम हैं। जो कोर्स हैं, उनका लाभ अधिकाधिक विद्यार्थियों तक पहुंचाने की जरूरत है। इसलिए सभी कोर्सों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

 

सम्मानित अतिथि नोडल पदाधिकारी डॉ. मोहित गुप्ता ने कहा कि नवनियुक्त समन्वयक से हमें काफी उम्मीदें हैं। इनके कार्यकाल में विभाग नई ऊंचाइयों को छूएगा।

 

बायोटेक्नोलॉजी के समन्वयक सह गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार ने समन्वयक की जिम्मेदारी देने के लिए महाविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारीपूर्वक निभाने का प्रयास करेंगे।

 

इस अवसर पर भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. शिवनाथ कुमार, कौशल किशोर,

माधुरिका कुमारी, निशा कुमारी, प्रणव कुमार प्रियदर्शी, रामनरेश कुमार, आशीष कुमार, राहुल राज, मिथुन कुमार, अमन कुमार, मन्नू गुप्ता, प्रशांत कुमार, सुमित कुमार, नौसाबा परवीन,

लक्ष्मी कुमारी, रिशु कुमार, सावन कुमार, दीपक कुमार, आशीष कुमार

नीतीश कुमार, केशव कुमार, गौरी कुमारी, अंजली कुमारी, आशा कुमारी, रितु कुमारी आदि उपस्थित थे।