Search
Close this search box.

BNMU संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों की बैठक आयोजित।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों की बैठक आयोजित।

बीएनएमयू के सभी संकायाध्यक्षों एवं विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों की बैठक सोमवार को कुलपति प्रो. (डॉ.) राजनाथ यादव की अध्यक्षता में केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में आयोजित की गई।

कुलपति ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक मिलकर स्नातकोत्तर में पठन-पाठन एवं शोध का बेहतर माहौल बनाएं।
नियमित रूप से सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक कक्षाओं का संचालन करें।

कक्षाओं में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएं।

उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निदेशित किया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं को केंद्र में रखकर सेमिनार, परिचर्चा एवं व्याख्यान का आयोजन करें।

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास में सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को अपने-अपनी रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए।

जो काम नियम संगत हो, उसे अविलंब किया जाए और इस बात का ख्याल रखा जाए कि किसी भी विद्यार्थी को अनावश्यक रूप से कोई परेशानी नहीं हो।

कुलपति ने कहा कि वे नियम-परिनियम के अनुरूप कार्य संचालन सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।

सभी समस्याओं का आपसी संवाद से समाधान किया जाएगा।

बैठक के पूर्व सभी विभागाध्यक्षों ने कुलपति का स्वागत किया। सबों ने आशा व्यक्त की कि इनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय का समग्र विकास होगा और विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की ठोस पहल की जाएगी।

विभागाध्यक्षों ने विभाग में कर्मचारियों की कमी दूर करने और बुनियादी सुविधाओं की बहाली की मांग की।

इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू डॉ. राजकुमार सिंह, विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार, मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार चौधरी, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार, कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर, उपकुलकचिव स्थापना डॉ. सुधांशु शेखर, डॉ. राजीव कुमार मल्लिक, डॉ. अशोक कुमार यादव, डॉ डॉ. उषा सिन्हा, डॉ. एम. आई. रहमान, डॉ. राणा सुनील सिंह, डॉ. सी. पी. सिंह, डॉ. गणेश प्रसाद, शंभू प्रसाद सिंह, डॉ. ललन प्रसाद अद्रि, डॉ. बिमला कुमारी, डॉ. दिनेश यादव, डॉ. रामनारायण साहू, श्यामाकांत झा आदि उपस्थित थे।


छात्र प्रतिनिधियों से संवाद

बीएनएमयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) राजनाथ यादव ने सोमवार को विश्वविद्यालय छात्र संघ एवं सभी छात्र-युवा संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया।

विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने कुलपति को विश्वविद्यालय की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इसमें मुख्य रूप से प्रवेश, परीक्षा एवं परिणाम को दुरुस्त करने और नियमित रूप से कक्षाओं के संचालन की बात शामिल रही। इसके साथ ही महिलाओं के लिए छात्रावास की व्यवस्था करने, सीनेट, सिंडिकेट एवं छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की गई। छात्र प्रतिनिधियों ने सभी जगहों पर पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की भी मांग की। इसके अलावा कम अंकों से प्रमोटेड विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करने और सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने की मांग की गई।
कुलपति ने कहा कि वे नियम-परिनियम के अनुरूप सभी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करेंगे। सभी जाजज मांगों को पूरा किया जाएगा। आपसी संवाद से समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू डॉ. राजकुमार सिंह, कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर, परीक्षा नियंत्रक शशिभूषण, उपकुलकचिव स्थापना डॉ. सुधांशु शेखर सहित विभिन्न छात्र-युवा संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

READ MORE