Search
Close this search box.

BNMU राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ें युवा : प्रधानाचार्य

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ें युवा : प्रधानाचार्य

हमारा जीवन समाज एवं राष्ट्र की निधि है। हमें जन्म से लेकर मृत्युपर्यन्त अपने समाज एवं राष्ट्र से बहुत कुछ मिलता है।‌ अतः हमारी भी यह जिम्मेदारी है कि हम समाज एवं राष्ट्र के उत्थान में योगदान दें।

यह बात ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने कही। वे महाविद्यालय के गणित विभाग में विद्यार्थियों के लिए आयोजित जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में किया गया।

प्रधानाचार्य ने कहा कि एनएसएस युवाओं के व्यक्तित्व विकास की एक योजना है। इसके माध्यम से हम सामाजिक सरोकारों से जुड़ते हैं। इसलिए सभी विद्यार्थियो को एनएसएस से जुड़कर समाज एवं राष्ट्र के उत्थान में योगदान देना चाहिए।

दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि महाविद्यालय में लगातार विद्यार्थियों के शैक्षणिक उन्नयन हेतु की कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डू कुमार ने कहा कि सभी विद्यार्थी नियमित रूप से कक्षा में आएं और पठन-पाठन के अलावा अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी भाग लें।

मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने कहा कि कोसी के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इन प्रतिभाओं को उचित अवसर देने की जरूरत है।

इस अवसर पर ललन कुमार निराला, शंभु कुमार, निलेश कुमार, सुजित कुमार भारती, आदित्य रोशन, सौरभ कुमार, राज कमल, रुपेश चंद्र यादव, अखिलेश कुमार, अधीन कुमार, आलोक रंजन, प्रशांत कुमार, मो. जिशान आलम, रामकुमार यादव, रौशन कुमार, विकास कुमार, प्रवेश कुमार आदि उपस्थित थे।

READ MORE