Search
Close this search box.

BNMU। रमेश झा महिला महाविद्यालय, सहरसा में ‘DIGITAL EDUCATION : PROS AND CONS’ विषयक राष्ट्रीय वेबिनार सफलतापूर्वक संपन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रमेश झा महिला महाविद्यालय, सहरसा के शिक्षाशास्त्र विभाग के द्वारा दिनांक 7 से 8 अक्टूबर को चलने वाले राष्ट्रीय वेबिनार जिसका विषय DIGITAL EDUCATION : PROS AND CONS रहा, सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दिनांक 8 अक्टूबर को वेबिनार कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष सह प्राचार्य डॉ. रेणु सिंह के कुशल नेतृत्व में किया गया|  इस कार्यक्रम का मंच संचालन कोंवेनर सह प्राध्यापक श्री मृगेंद्र कुमार के द्वारा किया गया| इस कार्यक्रम के दौरान सरस्वती वंदना बी.एड. प्रशिक्षु काजल कुमारी के द्वारा प्रस्तुत किया गया | इसके पश्चात वेबिनार कार्यक्रम परिचय सत्र प्राध्यापक देवबंश सिंह के द्वारा प्रस्तुत किया गया| इस वेबिनार कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बालगोविंद सिंह, वेबिनार कार्यक्रम प्रधान सह प्राध्यापक डॉ. नरेश कुमार सिंह, वेबिनार कोऑर्डिनेटर संजीत कुमार सिंह, डॉ. वरुण कुमार, अभिनव कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, कुमारी सरिता, सविता कुमारी, जितेंद्र कुमार, पुरुषोत्तम कुमार वत्स, डॉ. मनोज कुमार, अनुज कुमार के साथ-साथ महाविद्यालय शिक्षाशास्त्र विभाग के निर्भय कुमार, मंतोष कुमार, वंदना पांडे सहित अन्य उपस्थित रहे।

https://youtu.be/Xm1xOaEPevE

इस वेबिनार कार्यक्रम  के दौरान चार सत्र में  रिसोर्स  लेक्चर एनआईईपीवीडी, देहरादून के सहायक प्राध्यापक डॉ. पंकज कुमार, एल. एन. एम. विश्वविद्यालय, दरभंगा के सीनेट सदस्य डॉ कुमार संजीव, सी. आई. ई. टी. एन. सी. ई. आर. टी., नई दिल्ली के आई .सी . टी . सहायक प्राध्यापक डॉ. अलका सिंह और आर. जी . सी. विश्वविद्यालय, अरुणाचल प्रदेश के सहायक प्राध्यापक डॉ. आकाश रंजन के द्वारा प्रस्तुत किया गया। https://youtu.be/VFKqMxH1XwU

इस संपूर्ण वेबिनार कार्यक्रम के तकनीकी संचालन में आकांक्षा सिंह और अभिषेक कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से सहयोग दिया। इस कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन वेबिनार  कार्यक्रम अध्यक्ष सह महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रेणु सिंह के द्वारा दिया गया।

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा