BNMU *मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

*मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में शनिवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत महाविद्यालय के मुख्य द्वार (रतनचंद द्वार) से लेकर भूपेंद्र नारायण मंडल चौक तक रैली निकाली गई। रैली के प्रारंभ में सबों ने लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ ली कि वे अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, भयमुक्त होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।

 

रैली के दौरान ‘देश के लिए मतदान’, ‘मतदान करना एक बड़ी जिम्मेदारी अबकी बार 18 की बारी’, ‘मधेपुरा है तैयार, मतदान करेंगे सब इस बार’ आदि नारे लगाए गए।

 

*मतदान सबसे बड़ा पर्व*

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा एवं पहला लोकतंत्र है। लोकतंत्र की सफलता के लिए यह आवश्यक है कि सभी नागरिक मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लें।

 

उन्होंने कहा कि हमें जाति, धर्म, लिंग, भाषा, प्रांत आदि संकीर्णताओं से ऊपर उठकर मतदान करना चाहिए। हमें भयमुक्त होकर कार्य करना चाहिए और किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नहीं फंसना चाहिए।

 

*मतदान का का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हो रहे हैं लगातार प्रयास*

इस अवसर पर मुख्य अतिथि दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का संदेश दिया है। हमारे यहां इंग्लैंड एवं अमेरिका में लोकतंत्र आने के वर्षों पहले गणतंत्र कायम था।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से विभिन्न महाविद्यालयों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि ज्यादा-से-ज्यादा युवा मतदान में भाग लें।

कार्यक्रम के संयोजक गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर डॉ. शिवनंदन कुमार, डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, डॉ. ए. के. मल्लिक, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. अमिताभ कुमार, डॉ. शंकर कुमार मिश्र, डॉ. खुशबू शुक्ला, डॉ. विजया कुमारी, डॉ. मोहित गुप्ता, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, पायल कुमारी अग्रवाल, यशस्वी राज, निशा कुमारी, मधुर कुमारी, वर्षा कुमारी, अंजली कुमारी, बबली कुमारी, सुमन भारती, आरोही कुमारी, पूजा कुमारी, पायल कुमारी अग्रवाल, यशस्वी राज, निशा कुमारी, मधुर कुमारी, वर्षा कुमारी, अंजली कुमारी, बबली कुमारी, आरोही कुमारी, पूजा कुमारी आदि उपस्थित थे।