परिचर्चा शुक्रवार को
—-
बीएनएमयू, मधेपुरा के तत्वावधान में भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को अ. 12:30 बजे से वर्तमान परिप्रेक्ष्य में डॉ. अंबेडकर विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया है। इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. आर. के. पी. रमण करेंगे। कुलपति प्रो. आर. के. पी. रमण के आदेशानुसार कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।