भव्य रूप में मनेगा भूपेंद्र नारायण मंडल जन्मोत्सव
—
बीएनएमयू में 01 फरवरी, 2024 (गुरुवार) को सुप्रसिद्ध समाजवादी नेता महामना भूपेन्द्र नारायण मंडल की 121 वां जन्मोत्सव पर भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में कुलपति प्रो. राजनाथ यादव के आदेशानुसार कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने एक ग्यारह सदस्यीय समिति का गठन किया है। उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि शनिवार को समिति की प्रारंभिक बैठक संयोजक सह डीएसडब्ल्यू डॉ. नवीन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई है। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है और शीघ्र ही उस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भूपेंद्र जन्मोत्सव को लेकर लगातार दस दिनों तक भूपेंद्र प्रतिमा स्थल, विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर लाइटिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा इसके क्षेत्रान्तर्गत आने वाले सभी विभागाध्यक्षों एवं प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित कर अपने विभाग / महाविद्यालय में भूपेन्द्र जयंती समारोह का आयोजन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है। पत्र में कहा गया है कि इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा, परिचर्चा, संगोष्ठी, खेलकूद प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाए। कार्यक्रम से संबंधित प्रतिवेदन (फोटोग्राफ्स एवं अखबारों की कतरनें आदि सहित) 15 फरवरी, 2024 तक कुलसचिव कार्यालय में हस्तगत कराया जाए और उसकी साफ्ट कॉपी ई. मेल भेजा जाए।