प्रो. एस. आर. भट्ट के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
—–
दर्शनशास्त्र विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा द्वारा सुप्रसिद्ध दार्शनिक एवं संस्कृतिविद् प्रोफेसर एस. आर. भट्ट (नई दिल्ली) के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि प्रो. भट्ट ने कई महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली में दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष तथा भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के अध्यक्ष के रूप में काफी सराहनीय कार्य किया।
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि आज प्रो. भट्ट ने देश-विदेश में दर्शनशास्त्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में आईसीपीआर से बीएनएमयू को दो-तीन कार्यक्रमों के आयोजनार्थ अनुदान मिला था।
गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार ने कहा कि प्रो. भट्ट अब सशरीर हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनके विचार एवं कार्य हमेशा हमें प्रेरणा देते रहेंगे।
शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान ने कहा कि प्रो. भट्ट युवाओं को काफी प्रोत्साहित करते थे।
इस अवसर पर शिवम राज, आलोक कुमार, अंजली कुमारी, नैना कुमारी, नीतीश कुमार, रोहित कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।