Search
Close this search box.

BNMU प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र का बनेगा नया भवन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बनेगा नया भवन

विश्वविद्यालय में पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र का नया भवन बनेगा। इस बावत विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने कुलपति को पत्र भेजकर भवन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। तदनुसार गुरुवार को विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने विश्वविद्यालय में उपलब्ध स्थलों का जायजा लिया।

 

टीम में जिला कल्याण पदाधिकारी रामकृपाल प्रसाद, कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेका, उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शंभू भारद्वाज, विश्वविद्यालय कनीय अभियंता रीतेश प्रकाश, अभियंता गोविंद कुमार शामिल थे।

कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने बताया कि टीम की अनुशंसा के आलोक में अविलंब अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।