Search
Close this search box.

BNMU प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र का बनेगा नया भवन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बनेगा नया भवन

विश्वविद्यालय में पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र का नया भवन बनेगा। इस बावत विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने कुलपति को पत्र भेजकर भवन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। तदनुसार गुरुवार को विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने विश्वविद्यालय में उपलब्ध स्थलों का जायजा लिया।

 

टीम में जिला कल्याण पदाधिकारी रामकृपाल प्रसाद, कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेका, उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शंभू भारद्वाज, विश्वविद्यालय कनीय अभियंता रीतेश प्रकाश, अभियंता गोविंद कुमार शामिल थे।

कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने बताया कि टीम की अनुशंसा के आलोक में अविलंब अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा