पूर्व एचओडी डॉ. कुलदीप यादव के जन्मदिन पर शिक्षक और छात्रों ने रंग बिरंगे फूलों के पौधे लगाए ————————————————————
बीएनएमयू में पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए माय बर्थ माय अर्थ के बैनर तले पौधरोपण किया गया। बीएनएमयू में समाजशास्त्र के पूर्व एचओडी डॉ. कुलदीप यादव के जन्मदिन पर शिक्षक और छात्रों ने रंग बिरंगे फूलों के पौधे लगाए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में माय बर्थ माय अर्थ के संयोजक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि शिक्षक, छात्र और आम लोगों के सहयोग से विभिन्न वाटिकाओं का निर्माण कर परिसर का आकर्षक और सुंदर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव सेवानिवृति के बाद भी विवि के विकास में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं, यह सरानीय और अनुकरणीय है।
हिन्दी के एचओडी डॉ. उषा सिंहा ने कहा कि कुलदीप बाबू के निजी खर्च से बनाय गय प्रवेश द्वार आज नॉर्थ कैंपस की पहचान बन गयी है। कबीर पारख निकेतन कहलगांव के महंथ संत अभय साहेब ने कहा कि यहां क शिक्षकों द्वारा सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों को प्रमुखता से किया जा रहा है यह सबों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। इस अवसर पर कुलदीप यादव न वाटिका में बैठने के लिए बेंच देने की घोषणा की। समाजशास्त्र के एचओडी डॉ. राणा सुनील कुमार सिंह ने कहा कि माय बर्थ माय अर्थ का कार्य लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया है। मुखिया मुकेश कुमार ने कहा कि जब शिक्षकों द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाया जाता है तो छात्र भी बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं। एसएडी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. श्रीकांत ने कहा कि जन्म दिन का याद कर आगे बढ़ने का पौधरोपण महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। मोक पर डॉ. कोशल किशार चौधरी, डॉ. रश्मि, डॉ. सिकंद्र, डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ. संजय कुमार परमार, भारती कुमार, विभीषण कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
-डॉ. संजय कुमार परमार, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, वाणिज्य विभाग, सी. एम. साइंस कॉलेज, मधेपुरा (बिहार)♦