Search
Close this search box.

BNMU पीएच. डी. इन्क्रिमेंट का लाभ दिलाने की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*पीएच. डी. इन्क्रिमेंट का लाभ दिलाने की मांग*

बीएनएमयू, मधेपुरा के बीपीएससी सेलेक्टेड टीचर्स फोरम (बीएसटीएफ) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर से मिलकर पीएच. डी. इन्क्रिमेंट (05 अग्रिम वेतन वृद्धि) का लाभ दिलाने की मांग की है।

फोरम के महासचिव डॉ. सुधांशु शेखर (दर्शनशास्त्र) कहा है कि पीएच. डी. योग्यताधारी विश्वविद्यालय शिक्षकों को पीएच. डी. इन्क्रिमेन्ट (05 अग्रिम वेतन वृद्धि) का लाभ मिलता रहा है और वर्तमान में भी तकनिकी महाविद्यालयों में नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों को यह लाभ मिल रहा है। लेकिन बीपीएससी की अनुशंसोपरांत बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों को पीएच. डी. इन्क्रिमेंट (05 अग्रिम वेतन वृद्धि) के लाभ से वंचित रखा गया है। इससे निराशा एवं असंतोष व्याप्त है। अतः सभी लोगों को पीएचडी इन्क्रिमेंट का लाभ दिलाने की जरूरत है।

इस अवसर पर के. पी. कॉलेज, मुरलीगंज-मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर पासवान, असिस्टेंट प्रोफेसर महेंद्र मंडल (मैथिली), डॉ. सज्जाद अख्तर (उर्दू), डॉ. शिवा शर्मा (गणित), डॉ. चंद्रशेखर आजाद (राजनीति विज्ञान), डॉ. रवीन्द्र कुमार (वाणिज्य), डॉ. अमरेंद्र कुमार (इतिहास), सुशांत कुमार सिंह (अर्थशास्त्र), प्रतीक कुमार (हिंदी), डॉ. विजय पटेल (रसायनशास्त्र) आदि उपस्थित थे।

READ MORE