Search
Close this search box.

BNMU दीक्षांत समारोह को लेकर 9 समितियों का गठन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*दीक्षांत समारोह को लेकर 9 समितियों का गठन*

आगामी तीन अगस्त को निर्धारित भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के चतुर्थ दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन हेतु नौ समितियों का गठन किया गया है। प्रथम समिति अनुश्रवण एवं निर्देशन समिति है, जिसमें कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण को संयोजक, प्रति कुलपति डॉ. आभा सिंह को सह संयोजक एवं कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर को सदस्य- सचिव बनाया गया है।

द्वितीय प्रमाण पत्र तैयारी समिति में सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. राजकुमार सिंह को संयोजक एवं परीक्षा नियंत्रक आर. पी. राजेश को सदस्य-सचिव बनाया गया है।
तीसरी कार्यक्रम प्रबंधन समिति तथा चौथी स्वागत समिति में क्रमशः कुलानुशासक डॉ. बीएन विवेका एवं अध्यक्ष, छात्र कल्याण डॉ. पवन कुमार को संयोजक तथा शैक्षणिक निदेशक डॉ. एम. आई. रहमान एवं परिसंपदा पदाधिकारी डॉ. गजेन्द्र कुमार को सदस्य-सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। पांचवीं परिधान समिति में निदेशक शैक्षणिक डॉ. एम. आई. रहमान संयोजक एवं सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजुम को सदस्य-सचिव बनाया गया है। छठी समिति आतिथ्य एवं भोजन समिति है, जिसमें वित्तीय परामर्शी नरेंद्र प्रसाद सिन्हा संयोजक एवं बीएओ डॉ. सुभाष कुमार पोद्दार सदस्य-सचिव हैं। सातवीं सुविधा एवं परिवहन समिति में सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजुम एवं परिसंपदा पदाधिकारी डॉ. गजेन्द्र कुमार क्रमशः संयोजक एवं सदस्य-सचिव की भूमिका निभाएंगे। आठवीं सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति में गृह विज्ञान विभाग की डॉ. रीता सिंह को संयोजक एवं उप सचिव, क्रीड़ा डॉ. शंकर कुमार मिश्र सदस्य-सचिव, जबकि नौवीं प्रेस समिति में शैक्षणिक निदेशक डॉ. एम. आई. रहमान संयोजक एवं पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर सदस्य-सचिव हैं।

कुलपति डाॅ. आर. के. पी. रमण ने कहा है कि सब मिलकर इस समारोह को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाएंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों और समिति के सभी सदस्यों को निदेशित किया है कि दीक्षांत समारोह से संबंधित कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE