Search
Close this search box.

BNMU दीक्षांत समारोह को लेकर बैठक 29 जून, 2022 को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*दीक्षांत समारोह को लेकर बैठक 29 जून, 2022 को*

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में तीन अगस्त को निर्धारित चतुर्थ दीक्षांत समारोह के आयोजन की तैयारियाँ चल रही हैं। समारोह के सफल आयोजन हेतु कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों, सभी संकायाध्यक्षों एवं सभी विभागाध्यक्षों की बैठक 29 जून, 2022 (बुधवार) को अपराह्न दो बजे से केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में आयोजित की गई है।

जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन हेतु विभिन्न कमिटियों के गठन सहित अन्य मामलों पर विचार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय (स्थापित 1992) का पहला दीक्षांत समारोह 29 जून, 2016 को हुआ था। इसमें तत्कालीन राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद, जो संप्रति भारत के राष्ट्रपति हैं की गरिमामयी उपस्थित थी।द्वितीय दीक्षांत समारोह 23 दिसंबर, 2018 को हुआ था। इसमें कुलाधिपति सह राज्यपाल लालजी टंडन शामिल थे। तृतीय दीक्षांत समारोह 17 दिसंबर, 2019 को हुआ था। इस अवसर पर अपरिहार्य कारणों से राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान की अनुपस्थित में कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय ने उनका प्रिंटेड अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत किया था। वर्ष 2020 एवं 2021 में कोरोना संक्रमण के खतरों कारण दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं हो सका। संप्रति अगस्त में विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है। इसमें राज्यपाल सह कुलाधिपति के आगमन की उम्मीद है।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।