Search
Close this search box.

BNMU डॉ. परमेश्वर प्रसाद यादव : शत-शत नमन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

डॉ. परमेश्वर प्रसाद यादव : शत-शत नमन
———–

इंसान तो चले जाते हैं लेकिन उनके विचार उनकी कार्य करने की शैली हमेशा हमारे हृदय मे जीवित रहती है ।

कोशी के लाल डॉ. परमेश्वर प्रसाद यादव उर्फ अश्वनी बाबू पूर्व प्रधानाचार्य अनूप लाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज दिनांक 05.01. 1957 को इस धरा पर अवतरित हुए थे।अपने जीवन काल में कई पदों को सुशोभित किए ।
अश्वनी बाबू शिक्षा के क्षेत्र में भी अतुलनीय काम किये जिसके लिए हमेशा याद किये जायेंगे।


जो कई पद को शुशोभित किए । जैसे प्रधानाचार्य, संबंद्ध डिग्री महाविद्यालय प्रधानाचार्य संघ के अध्यक्ष को शुशोभित किए ।

वे अपने प्रधानाचार्य काल में महाविद्यालय को यूजीसी से 2 एफ एवं 12 बी की मान्यता दिलाई।

शिक्षा खेल और सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में इनके द्वारा स्थापित प्रतिमान हमें आज भी प्रेरित करते हैं आप सशरीर न हो कर भी विचारों के रूप में हमारे बीच मौजूद हैं। छात्रों के प्रति आपकी चिंता शिक्षक साथियों के लिए स्नेह और सामाजिक सोच के समग्र विकास के लिए आप के समर्पण ने हमारी स्मृति में आज भी आप को जिंदा रखा है।

इनकी पुण्यतिथि पे शत शत नमन।

-डेविड यादव, शोधार्थी, जंतु विज्ञान विभाग, बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा, बिहार

READ MORE

पीएम ऊषा से बीएनएमयू को मिली सौगात, होंगे सेमिनार और वर्कशॉप* विश्वविद्यालय में डेढ़ महीने तक चलेगा सेमिनार और वर्कशॉप की श्रृंखला सभी विभागों में आयोजित होंगे नेशनल- इंटरनेशनल सेमिनार वर्कशॉप

[the_ad id="32069"]

READ MORE

पीएम ऊषा से बीएनएमयू को मिली सौगात, होंगे सेमिनार और वर्कशॉप* विश्वविद्यालय में डेढ़ महीने तक चलेगा सेमिनार और वर्कशॉप की श्रृंखला सभी विभागों में आयोजित होंगे नेशनल- इंटरनेशनल सेमिनार वर्कशॉप

अभाविप द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह का समापन। पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित। विवेकानंद के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएं : परीक्षा नियंत्रक विवेकानंद ने देखा था विकसित भारत का सपना : प्रांत उपाध्यक्ष